
महोबा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । शराब ठेका संचालक से रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के बाद निलंबित कर दिया गया है।
जनपद के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त तेवर दिखाए हैं। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। चार दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुए ऑडियो में महिला थानाध्यक्ष कहती सुनाई दे रही हैं कि जितना हो सके करवा दीजिए, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हम भी काम आ सकते हैं। जितना खुशी से हो सके, हमें 11 बजे तक करवा दीजिए। व्यापारी ने पांच हजार रुपये देने के लिए ऑफर किया तो जवाब में महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि दस से क्या कम करोगे, शार्मिंदा करोगे।वायरल हुए इस ऑडियो के बाद एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने महिला थानाध्यक्ष प्रभा पांडेय को 18 अगस्त को लाइनहाजिर करते हुए मामले की जांच सीओ सिटी दीपक दुबे को सौंपी थी। मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एसपी ने महिला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
