

रामगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इनर व्हील क्लब की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छावनी परिषद विद्यालय रामगढ की अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग की बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इनमें से कई बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज कर रामगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर क्लब द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, बैकपैक बैग और कैप्स देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में किया गया।
यह कार्यक्रम छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा नमिता श्रॉफ ने बताया कि इस प्रकार के समारोह से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कोच बसंत नायक को धन्यवाद दिया जिन्होंने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देकर उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस मौके पर जनेशा वडेरा, नीरु साहनी, अनुराधा श्रॉफ, रंजू अरोरा, जसबिन्दर होरा, अंबाली जैन,श्वेता जैन, हरमीत कौर थे। इसके साथ कैंट बोर्ड कार्यालय के अधिकारी श्रीनिवास राव, अनिल कुमार पासवान, शंकर महतो, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश्वर भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
