
रामगढ़, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में पूजा करने को लेकर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह और संध्या आरती में भी भक्त काफी संख्या में शामिल हो रहे हैं। यहां प्रतिदिन प्रातः नाै बजे से पूजा हो रही है।
मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा मुख्य यजमान हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद को पूजा करा रहे हैं। इधर, शनिवार की शाम संध्या आरती से पूर्व महिलाओं की ओर से पूजा की थाली में नवदीप सजाकर सामूहिक आरती की गई।
29 सितम्बर को मंदिर परिसर में दरबार सजाकर और ज्योत प्रज्वलित कर नवदुर्गा जागरण मंडली की ओर से माता की चौकी की जाएगी। इसमें भजन गायक चंदन चौधरी और प्रिया कुमारी माता रानी के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को रिझाएंगे।
वहीं 30 सितम्बर को हवन और कंजक पूजन किया जाएगा। एक अक्तूबर को प्रातः आठ बजे से भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। सामूहिक आरती में पंजाबी हिन्दू बिरादरी के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह, वीणा मारवाह, जनक रानी शर्मा, अंजू चड्डा, संगीता मारवाह, आशा मारवाह, निर्मला खोसला, प्रभा मारवाह, नीता चड्डा, मंजू कक्कड़, रीता अग्रवाल, सुनीता आनंद, पूनम सोंधी, रजनी बोहरा सहित कई महिलाएं शामिल थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
