
कोरबा 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की योजना ’’ वोमेन फार ट्री ’’ के तहत आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास ’’ उमंग ’’ के परिसर में पौधों का रोपण किया एवं इन पौधों के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया। इस मौके पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ पार्षद अशोक चालवानी, एमआईसी सदस्य अजय कुमार चन्द्रा व सरोज शांडिल्य, पार्षद चन्द्रलोक सिंह, पंकज देवांगन, राकेश वर्मा, प्रताप सिंह कंवर आदि ने भी पौधरोपण किया।
भारत सरकार के योजना अमृत 2.0 मिशन के तहत ’’ वोमेन फार ट्री ’’ पहल अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं महिला भागीदारी को इस कार्य में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है, जो भारत सरकार की ’’ एक पेड़ मॉं के नाम ’’ मुहिम से प्रेरित है। इस पहल के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह को पौधा रोपण, उनकी देखभाल व संरक्षण व इसके प्रति जागरूता जैसे कार्यो से जोड़ा गया है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य महिला स्वसहायता समूहों को वृक्षारोपण, उनकी निगरानी, संरक्षण, संवर्धन आदि में सक्रिय रूप से शामिल करना आदि शामिल है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत इस पहल के अंतर्गत 2100 पौधे लगाए जाने हैं, जिनके लिए निगम क्षेत्र में 05 स्थलों का चयन किया गया है। इन स्थलों पर महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डिंगापुर कोरबा स्थित दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास ’’ उमंग ’’ के परिसर में 500 पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों के संरक्षण व संवर्धन का कार्य आशीष महिला स्वसहायता समूह, दिव्य महिला स्वसहायता समूह, शक्ति महिला स्वसहायता समूह, प्रगति महिला स्वसहायता समूह व जय मॉं सर्वमंगला महिला स्वसहायता समूह की सदस्याओं के द्वारा किया जाएगा।
उक्त परिसर में आयोजित ’’ वोमेन फार ट्री ’’ कार्यक्रम के अवसर पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, एमआईसी सदस्य अजय कुमार चन्द्रा व सरोज शांडिल्य, पार्षद चन्द्रलोक सिंह, पंकज देवांगन, राकेश वर्मा, प्रताप सिंह कंवर, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, कार्यपालन अभियंता व उद्यान प्रभारी एन.के.नाथ, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, पत्रकार पवन सिन्हा, एनयूएलएम के मिशन मैनेजर मनीष कुमार भोई, पीआईयू पंकज गवेल आदि सहित महिला स्वसहायता समूह की सदस्यगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
