Uttar Pradesh

कौशल प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनेंगी वनटांगिया गांव की महिलाएं

*जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में तीन दिवसीय दीपावली स्वदेशी क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला का शुभारंभ*
*जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में तीन दिवसीय दीपावली स्वदेशी क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला का शुभारंभ*

गोरखपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से समाज और विकास की मुख्य धारा में शामिल हो चुके वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है। इसके लिए जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में शुक्रवार से तीन दिवसीय ‘दीपावली स्वदेशी क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला’ का शुभारम्भ नैन सैन ब्यूटी एकेडमी एवं राष्ट्रीय कला मंच के बैनर तले हुआ।

कार्यशाला की प्रतिभागियों को मिट्टी के दीये सजाने, रंगोली आर्ट, हैण्डमेड तोरण-द्वार, कैंडल डेकोरेशन एवं पर्यावरण हितैषी स्वदेशी क्राफ्ट निर्माण जैसी विधाओं में विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कार्यशाला की संयोजिका नैन सैन ब्यूटी एकेडमी की चेयरपर्सन श्यामली जायसवाल ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से वनटांगिया ग्राम जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से बहू-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यशाला का मूल उद्देश्य स्वदेशी आधारित ग्राम अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना तथा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है।

कार्यशाला के आयोजन में सहयोगी राष्ट्रीय कला मंच की स्नेहा ने कहा कि दीपावली से पूर्व यह आयोजन ग्राम में स्वदेशी संस्कृति, आत्मनिर्भरता और सृजनशीलता की नई रोशनी फैला रहा है। उन्होंने ग्रामीण प्रतिभागियों को स्वदेशी कला एवं शिल्प के माध्यम से आजीविका सृजन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संतोषी सिंह, नाज एवं अन्य प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को स्वदेशी क्राफ्ट मेकिंग की बारीकियां सिखाई। कार्यशाला में बड़ी संख्या में वनटांगिया ग्राम की महिलाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top