
धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ से वंचित सुंदरगंज वार्ड के तेलीपारा क्षेत्र की महिलाओं ने 11 नवंबर को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या रखी। पूर्व पार्षद श्रावण मेश्राम के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द आवास स्वीकृति प्रदान की जाए।
वार्ड की गायत्री बाई, बुद्धतीन बाई, अमृत बाई, निर्मला बाई, यामिनी बाई, राजकुमारी बाई और प्रभा बाई ने बताया कि वे कई वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर रही हैं, किंतु अब तक उन्हें योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। आवास न होने के कारण उन्हें और उनके परिवारों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि वे निम्न आय वर्ग से संबंधित हैं और वर्षों से झोपड़ी या किराए के मकान में रह रही हैं।
उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पात्रता सूची की जांच कर जल्द से जल्द उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे भी सुरक्षित और सम्मानजनक आवास में रह सकें। पूर्व पार्षद श्रवण मेश्राम ने कहा कि तेलीपारा क्षेत्र की कई महिलाओं ने लंबे समय से आवेदन दिए हैं, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण वे अभी तक लाभ से वंचित हैं।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाना निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से जानकारी लेकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा