Haryana

पलवल में फैक्ट्री जाती महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट, युवकों ने महिला कर्मचारी का हाथ पकड़ा

पलवल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के कौंडल गांव स्थित मशरूम फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में कार्यरत महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद सहित सात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला लंबे समय से जारी उत्पीड़न का बताया जा रहा है।

पीड़िता ने शनिवार काे बताया कि वह प्रतिदिन फैक्ट्री में काम के लिए जाती है। इसी दौरान कुछ युवक फैक्ट्री के पास गाड़ी में बैठकर शराब पीते हैं और महिला कर्मचारियों को लगातार परेशान करते हैं। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर युवक बदसलूकी पर उतर आते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवकों ने एक महिला कर्मचारी का हाथ पकड़ लिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

मशरूम फैक्ट्री के मैनेजर विशाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि चार युवक अक्सर कंपनी के सामने शराब पीते हैं। कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद उनकी हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया। कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बहीन थाना की जांच अधिकारी सारिका ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंडल गांव की फैक्ट्री में कार्यरत एक महिला की शिकायत पर गहलब गांव निवासी कुलदीप और ओमहरी सहित पांच-छह अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top