Haryana

सोनीपत: अटेरना में महिलाओं को मिली आर्थिक सशक्तिकरण की सीख

सोनीपत: कार्यक्रम मंे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए

सोनीपत में एएमएफआई

और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने मिलकर किया आयोजन

सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

के गांव अटेरना में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका

मिशन की ओर से महिला वित्तीय जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें

हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक

भाग लिया। महिलाओं को बचत, निवेश और सरकारी योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी

गई।

कार्यक्रम

की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी माई राम कोशिक, रविन्दर कुमार, मुख्य वक्ता सूर्यकान्त शर्मा,

अजय कुमार (डीपीएम, आजीविका मिशन सोनीपत) और डा. जयपाल जिन्दल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन

से हुई। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर किया गया। मुख्य अतिथि माई

राम कौशिक ने कहा कि आज महिलाएं घर और रोजगार दोनों की जिम्मेदारी निभा रही हैं, ऐसे

में वित्तीय जानकारी उनके लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को ऐसी

योजनाओं से जुड़ना चाहिए, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं।

मुख्य

वक्ता सूर्यकान्त शर्मा ने अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जन धन योजना

के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं इन योजनाओं से अपने भविष्य

को सुरक्षित कर सकती हैं। उन्होंने बचत और निवेश के फर्क को समझाते हुए म्यूचुअल फंड

के लाभ बताए।

अजय

कुमार ने कहा कि आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के लिए सहकारिता की भावना जरूरी है। डा.

जयपाल जिन्दल ने महिलाओं को वित्तीय छल से सावधान रहने और फर्जी योजनाओं से बचने की

सलाह दी। अंत में ब्लॉक इंचार्ज निशा रानी ने आजीविका मिशन की योजनाओं से महिलाओं को

जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top