

बरवाला थाना प्रभारी करमजीत ने मौके पर आकर आश्वासन देकर खुलवाया जाम
हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बधावड की महिलाओं
ने बारिश के पानी की निकासी करवाए जाने की मांग पर जींद मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम
के दौरान आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके रोष
व्यक्त किया। जाम के लगने से जींद मार्ग के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई जिसके
चलते वाहन चालकों व राहगीरों को अनेक दिक्कतें झेलनी पड़ी।
जाम की सूचना पाकर बरवाला
थाना प्रभारी करमजीत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम में शामिल आक्रोशित महिलाओं
को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके बारिश के पानी की समुचित निकासी करवाए
जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम शुक्रवार दोपहर को लगभग डेढ़ घंटे तक रहा। जाम के खुलते ही वाहन चालकों व राहगीरों
ने राहत की सांस ली। जाम में शामिल ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बारिश के पानी की निकासी
को लेकर कई बड़े-बड़े नेताओं ने गांव बधावड का दौरा किया परंतु ये नेता बारिश के पानी
के साथ फोटो खिंचवाकर चलते बने।
इन नेताओं को जलभराव की मार झेल रहे ग्रामीणों की परेशानियों
से कोई लेना देना नहीं है। जलभराव से किसानों की सारी फसलें तबाह हो गई है, खेतों में
अभी भी जलभराव की समस्या बनी हुई है, जल भराव से कई ग्रामीणों के मकान ढह गए हैं, किसानों
की फसले चौपट होने से किसानों के भूखे मरने की नौबत आ गई है, किसानों पर कर्जा सिर
चढ़कर बोल रहा है, खेतों से बारिश के पानी की निकासी करवाए जाने को लेकर सरकार और प्रशासनिक
अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है,परंतु बारिश के पानी की निकासी ना के बराबर
करवाई जा रही है। महिलाओं ने सरकार व प्रशासन से खेतों से बारिश के पानी की निकासी
यथाशीघ्र समुचित तरीके से करवाए जाने की मांग की है ताकि किसानों को हो रही परेशानियों
से निजात मिल सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
