Haryana

जींद के गांव बड़ौदा में महिलाओं ने किया नेशनल हाइवे किया जाम

नेशनल हाइवे पर लगा जाम।

जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बड़ौदा गांव में सोमवार को जींद में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर महिलाओं ने जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना है कि पिछले कई महीने से पीने के पानी की समस्या परेशान हैं। जलघर में पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा बारिश के बाद हाईवे फ्लाईओवर के दोनों तरफ तीन से चार फीट पानी भर जाता है।

हाईवे पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया। करीब एक घंटे तक लगे जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर बड़ौदा गांव की महिलाएं बीचों-बीच बैठकर जाम लगाकर बैठ गई।

इससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि नरवाना के पास भाखड़ा ब्रांच नहर से पाइप लाइन के जरिये गांव के जलघर में पानी आता था। अब पिछले कई माह से पानी का प्रेशर नहीं है। पहले की बजाय आधा भी पानी फिलहाल नहीं मिल रहा। डूमरखां समेत कई गांवों की पेयजल सप्लाई इसी लाइन में जोड़ दी। जिसके कारण उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। इससे घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा। महिलाएं सबमर्सिबल आदि से पानी लाने को मजबूर हो रही हैं। वहीं गांव में जो फ्लाईओवर बनाया गया हैए वहां दोनों तरफ सर्विस रोड बना है और ड्रेन बनी हैं लेकिन ड्रेन की कहीं पर भी निकासी नहीं की गई है। यह हमेशा पानी से भरी रहती हैं। जब भी बारिश होती है तो सर्विस रोड पर दोनों तरफ तीन से चार फीट तक पानी भर जाता है।

इससे बड़ौदा के अलावा घोघडिय़ां, कुचराना खुर्द, कुचराना कलां, कहसून, भौंसला, छापड़ा, धनखड़ी, बधाना समेत कई गांवों के लोगों को परेशानी आती है। वाहन चालकों को कई किलोमीटर आगे जाकर वापस आना पड़ता है। जाम की सूचना पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। एसडीओ सुनीता देवी ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत हो चुकी है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। किसी तरह की परेशानी ग्रामीणों को नहीं आने दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top