Uttar Pradesh

करंट लगने से घायल महिला ने तोड़ा दम

करंट लगने से घायल महिला ने तोड़ा दम

हाथरस, 18 जून (Udaipur Kiran) । वैष्णो देवी यात्रा से लौटी श्रद्धालुओं की बस में हुए करंट के हादसे में एक और मौत हो गई है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन मीना देवी (46) ने दोपहर में दम तोड़ दिया। घटना 7 जून की है। वैष्णो देवी और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन से लौट रही 60 श्रद्धालुओं की बस सादाबाद के निजी बस स्टैंड पर रुकी थी।

कजरौठी निवासी संजय कुमार (40) सामान उतारने के लिए बस की छत पर चढ़ा। उसका बैग ऊपर से गुजर रही 33,000 वोल्टेज की लाइन से टकरा गया। इससे बस में करंट उतर आया। हादसे में संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कासिमपुर बल्देव जनपद मथुरा की मीना देवी और गांव मई के देवेंद्र कुमार करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। मीना देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया। सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top