Haryana

गुरुग्राम: करवाचौथ महोत्सव में महिलाओं ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

गुरुग्राम के खंड पटौदी में करवाचौथ पर कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं।

-महोत्सव में डिंपल जिंदल बनी क्वीन ऑफ द करवा पर्व

पर्यावरण संरक्षण के साथ पटौदी जाटोली मंडी परिषद को स्वच्छता की दी नसीहत

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पुराना हेली मंडी नगर पालिका इलाके में महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में करवाचौथ पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया। भारतीय सनातन संस्कृति में सौभाग्य का प्रतीक सांस्कृतिक पर्व महिला संगठन हेली मंडी और एक अवेयरनेस सोसायटी हेली मंडी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी महिलाओं के बीच लकी ड्रा में सौभाग्यशाली विजेता ऊषा बंसल, वैष्णवी और बीना सैनी रही है। एक प्रतियोगिता में विजेता महिला को क्वीन ऑफ दी करवा चौथ पर्व की उपाधि प्रदान की गई। इस मामले में सबसे अधिक सौभाग्यशाली और विजेता डिंपल जिंदल रही, जिनको क्वीन ऑफ दी करवा चौथ पर्व की उपाधि प्रदान की गई।

आयोजक मंडल की प्रमुख और इको अवेयरनेस सोसायटी हेली मंडी की अध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने बताया इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण इवेंट स्वास्थ्य और स्वच्छता को केंद्र में रखा गया। एक नाटक के माध्यम से पटौदी जाटोली मंडी परिषद को शहर में स्वच्छता के लिए नसीहत भी देने का काम किया गया है। पटौदी-हेली मंडी क्षेत्र को मिलाकर लगभग 40 विभिन्न डॉक्टर फैमिली की महिला सदस्य भी इस आयोजन में विशेष रूप से शामिल हुई । इसके साथ-साथ पटौदी जाटोली मंडी परिषद की निर्वाचित सभी महिला पार्षदों को भी विशेष रूप से आमंत्रित और सम्मानित किया गया। कुसुम गुप्ता ने बताया पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वातावरण का होना समय की मांग ही नहीं युवा पीढ़ी के जीवित रहने के लिए मूलभूत अधिकार भी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top