
फरीदाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य सामान्य पात्रता परीक्षा के दौरान फरीदाबाद में उस समय एक भावुक क्षण देखने को मिला जब एक महिला अभ्यर्थी मात्र दो माह की अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंची। महिला ने न केवल परीक्षा में भाग लिया, बल्कि सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि विशेष सुविधाओं और प्रशासनिक सहयोग के कारण वह पूरी निर्भीकता के साथ परीक्षा देने आई हैं।
यह दृश्य न केवल मां के संघर्ष और हौसले को दर्शाता है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का भी परिचायक है। महिला अभ्यर्थी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर शिशु के साथ आने पर उसे विशेष सहयोग मिला, जिससे वह बिना किसी परेशानी के परीक्षा में शामिल हो सकी। इसी परीक्षा में भाग लेने आए कई दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी सरकार द्वारा की गई परिवहन व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हर स्तर पर बेहतर और सुव्यवस्थित इंतजाम किए हैं, जिससे उन्हें न केवल परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत मिली, बल्कि एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण भी उपलब्ध कराया गया।
इन दोनों घटनाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकार और प्रशासन अभ्यर्थियों के हित में पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
