Uttrakhand

दुर्गा पूजा महोत्सव में महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ

नयना देवी मंदिर में आयोजित सुंदर कांड के पाठ में शामिल महिलाएं।
नयना देवी मंदिर में सजी देवी दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, प्रथम पूज्य गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय की सुंदर मूर्तियां।

नैनीताल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत सोमवार को महा सप्तमी की पूजा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा-आस्था और हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुई। सुबह दस बजे से पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसके बाद महिलाओं ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड पाठ में आयुष भंडारी, गौरव जोशी, कार्तिक भट्ट, सुमन साह, हेमा नेगी, मंजू रौतेला, रश्मि राणा, मीनू बुधलाकोटी, मंजू पांडे, तृप्ति गुहा मजुमदार, नीमा भंडारी, अनीता साह, मुन्नी पांडे, कुसुमलता, चित्रा शर्मा और मोमिता मजूमदार सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।

धार्मिक अनुष्ठान बंगाल से आए पंडित सुभ चक्रवती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराए। आयोजन को सफल बनाने में आयोजक संस्था के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, भास्कर बिष्ट, विकास वर्मा, अमन महाजन, यश शर्मा सहित कई अन्य लोगों का सहयोग रहा। इस दौरान नयना देवी मंदिर में सजी देवी दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, प्रथम पूज्य गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय की सुंदर मूर्तियों के दर्शनार्थ श्रद्धालु भी लगातार पहुंचते रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top