Chhattisgarh

धमतरी के डाकबंगला वार्ड में पानी की समस्या, बर्तन लेकर निगम में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

निगम कार्यालय के सामने बर्तन लेकर प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला वार्डवासी एवं पार्षद।

धमतरी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।नगर निगम धमतरी के डाकबंगला वार्ड पीजी कालेज क्षेत्र की महिलाएं 23 सितंबर को पानी की समस्या को लेकर गंजी, बाल्टी, टिन आदि बर्तन लेकर निगम कार्यालय पहुंची। इस दौरान वार्ड पार्षद सुमन मेश्राम के नेतृत्व में महिलाओं ने निगम के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इनकी समस्या सुनने निगम उपायुक्त पीसी सार्वा पहुंचे। उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए टीम भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को पार्षद सुमन मेश्राम के नेतृत्व में डाकबंगला वार्डवासी पानी की समस्या के विरोध में बर्तन लेकर निगम कार्यालय पहुंचे। पार्षद सुमन मेश्राम ने बताया कि डाक बंगला वार्ड के पीजी कालेज रोड के आसपास पानी की समस्या विगत चार माह से बनी हुई है। ठीक से पानी ही नहीं आ रहा है। निगम प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हर महीने जल कर की वसूली के लिए वार्ड मुंशी पहुंच जाते है। जब यहां के निवासियों को नगर निगम से पानी नहीं मिल रहा है तो जल कर क्यों पटाएंगे। नवरात्रि के पवित्र त्योहार में भी वार्ड की महिलाओं को निगम कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहा है। निगम प्रशासन मूलभूत सुविधा देने में नाकाम साबित हो रहा है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, गजानंद रजक, राधिका साहू, पार्वती, रूखमणि, शैलेंद्री डहरिया, संतोषी भारती, सेवती गोरा, कुमारी बाई, पूर्णिमा, सुकारो साहू, बेदीन बाई सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top