Bihar

सरकारी योजनाओं से महिलाएं सशक्त,भेदभाव और हिंसा में कमी

महिला संवाद

सहरसा, 15 जून (Udaipur Kiran) ।

महिला संवाद कार्यक्रम ने सहरसा जिले की ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नया उत्साह और आत्मविश्वास भर दिया है ।

इन कार्यक्रमों में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं । यह मंच उन्हें अपनी समस्याओं और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त करने का अवसर दे रहा है । साथ ही, यह उन्हें जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।

सलखुआ प्रखंड की सीमा देवी ने कहा कि सरकार की योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं । शिक्षा, रोजगार, और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं ।

उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल उनकी आर्थिक स्थिति तक सीमित नहीं है, बल्कि भेदभाव और घरेलू हिंसा में भी कमी आई है।सत्तर कटैया प्रखंड की छात्राओं ने पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति योजना से हुए लाभ को साझा किया ।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने उनकी पढ़ाई को जारी रखने में मदद की और उनके भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान दिया।कृषि, पशुपालन और मखाना उत्पादन से जुड़ी महिलाओं ने सही प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच की मांग की । मखाना उत्पादक महिलाओं ने बताया कि बिचौलियों को कम दाम पर अपना उत्पाद बेचने के कारण उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पाता । उन्होंने सीधे बाजार से जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की आवाज़ को न केवल मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज में एक नया बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है ।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top