कोलकाता, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियां संदिग्ध हालात में मृत पाई गईं। पुलिस ने आशंका जताई है कि मौत का कारण खाद्य विषाक्तता हो सकता है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 30 वर्षीय पिया गोराई और उनकी बेटियों बैशाखी (13), पल्लवी (10) और सौरेवी (6) के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार रात पुरुलिया के बंडवान थाना क्षेत्र के लटापाड़ा गांव में हुई।
शनिवार को पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि पिया अपने पति आनंद और बच्चों के साथ वहीं रहती थीं। गुरुवार को आनंद काम से झारखंड गए थे और रात करीब 10 बजे लौटने पर उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो पत्नी और तीनों बेटियां बेहोश हालत में पड़ी थीं। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार ने सोने से पहले फूला हुआ चावल (मुरी) खाया था। इसी आधार पर खाद्य विषाक्तता की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
