
नदिया, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । फूल चोरी के आरोप में एक महिला को पड़ोसियों द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में अब मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला का नाम काजल कराती है। शांतिपुर थाना पुलिस ने काजल को गिरफ्तार किया है। इससे पहले उसके पति असीम कराती को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं, काजल के देवर और पेशे से सिविक वॉलंटियर मिलन कराती को पहले ही शांतिपुर थाने से ‘क्लोज’ कर दिया गया है। घटना के बाद से काजल फरार थी, लेकिन सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शांतिपुर से ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मिलन कराती अब भी फरार है।
घटना शांतिपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर इलाके के नृसिंहपुर गांव की है, जहां फूल तोड़ने को लेकर सरस्वती डे नामक महिला को पड़ोसियों द्वारा प्रताड़ित किया गया था। शनिवार सुबह सरस्वती का झूलता हुआ शव बरामद हुआ। सरस्वती की बेटी का आरोप है कि शुक्रवार तड़के उसकी मां काजल के घर के पेड़ से फूल तोड़ रही थीं, तभी घरवालों ने उन्हें पकड़ लिया और प्रताड़ित किया।
आरोप है कि चोरी के इल्जाम में महिला को पेड़ से बांधा गया और सार्वजनिक रूप से उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई। बेटी का कहना है कि इस अपमान को सरस्वती सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद सरस्वती के परिवार ने सिविक वॉलंटियर मिलन कराती, उसके बड़े भाई और भाभी के खिलाफ शांतिपुर थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। हालांकि, प्रारंभिक जांच में मिलन ने दावा किया था कि घटना के समय वह मौजूद नहीं था और उसने किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से इनकार किया था।
मिलन का बयान था कि सरस्वती को सिर्फ चेतावनी दी गई थी कि भविष्य में वह ऐसा न करें, और उठक-बैठक करवाने का काम स्थानीय लोगों ने किया था। उसने यह भी कहा कि कराती परिवार का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, उसके भाई की गिरफ्तारी के बाद वह और उसकी भाभी दोनों फरार हो गए थे। सोमवार देर रात को काजल कराती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
