Uttar Pradesh

महिला की सर्पदंश से माैत

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में सोमवार रात तखत पर साे रही एक महिला सांप ने डंस लिया। परिजन पहले वैद्य और फिर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार काे बताया कि करौंदिया गांव निवासी निर्मला (43)पत्नी मोलई पाल बीती रात घर के अंदर तखत पर सो रही थीं। तभी देर रात करीब डेढ़ बजे एक जहरीले सांप ने उनके बाएं कान में डंस लिया। दर्द और डर के चलते महिला जोर-जोर से चीखने लगी। आवाज सुनकर बगल में सोए पति मोलई की नींद खुली। उन्हाेंने सांप को ढककर पत्नी को इलाज के लिए पास के बेउगुना गांव स्थित एक वैद्य के पास ले गए।

वैद्य ने दवा दी, लेकिन हालत में सुधार न होता देख परिजन रात में ही निजी साधन से महिला निर्मला को ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

———–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top