Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज में महिला की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई सफल

हिप रिप्लेसमेंट

जालाैन, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां चिकित्सकों की टीम ने 40 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन किया। डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से महिला को नया सहारा मिला है, जो कि दो वर्षों से दर्द की समस्या से जूझ रही थी।

बता दे कि जनपद हमीरपुर के बसवारी गांव निवासी शिवकली उम्र 40 वर्ष को राइट हिप एवीएन एवस्कुलर नेक्रोसिस रोग था, जिससे वह बीते दो वर्षों से जूझ रही थीं। डॉक्टरों के अनुसार, यह स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी थी। आखिरकार मेडिकल कॉलेज की टीम ने हिप रिप्लेसमेंट कर उन्हें नया सहारा दिया। यह सर्जरी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के सतत सहयोग से की गई। मुख्य सर्जन की भूमिका डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल एपी एवं विभागाध्यक्ष ने निभाई। उनके साथ सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, डॉ. प्रतीक अग्रवाल और डॉ. प्रांशु शर्मा सीनियर रेज़िडेंट ने अहम सहयोग दिया। एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डॉ. अनिल ने संभाली। पूरी टीम की देखरेख में यह जटिल सर्जरी पूरी की गई। चिकित्सकों ने बताया कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज की स्थिति स्थिर है। वहीं, नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी टीम के कार्य की भी सराहना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top