CRIME

हमीरपुर : घर के अंदर कमरे में मिला महिला का हाथ बंधा शव

हमीरपुर में महिला की बंधक बनाकर हत्या!

हमीरपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में रविवार को बंद घर के अंदर एक अधेड़ महिला का शव मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

एसपी डाॅ. दीक्षा शर्मा ने रविवार को बताया कि बौखर गांव में रहने वाले नंदराम की पत्नी ललिता (50) सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर थी। रविवार काे उसका शव उसके बंद घर में मिला है। पति नंदराम कामतानाथ दर्शन के लिए चित्रकूट गया है। पड़ाेसियाें से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फाेरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूछताछ में प्रधान लाखन ने पुलिस काे बताया कि मृतक महिला ललिता शनिवार से घर में अकेली थी। आशंका है कि अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बंधक बनाकर गला दबाकर हत्या कर दी। शव के हाथ पीछे कपड़े से बंधे हुए मिले और घर का दरवाजा बाहर से बंद था। रविवार को खिड़की से उनका शव दिखाई देने पर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। ग्रामीणाें से पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।

एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या कोई अन्य कारण हो सकता है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। घटना के खुलासे में पुलिस जुट गई है।————-

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top