
राजगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा स्थित खेत में करंट लगने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात ग्राम शंकरपुरा निवासी 30 वर्षीय अनिताबाई पत्नी बृजेश कुशवाह की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला शाम के समय अपने खेत पर गई थी, जहां महिला करंट की चपेट में आ गई। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो खेत पर वह मृतअवस्था में मिली। महिला को किन हालातों में करंट लगा, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
