Uttar Pradesh

करंट की चपेट में आने से युवती की मौत, पिता और बहन घायल

हादसे में बेटी की मौत से बदहवाश बैठे परिजन

हमीरपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। घरेलू कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती सिलोचना की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में उसके पिता भवानीदीन और छोटी बहन रचना झुलस गए।

घटना शुक्रवार की है। सिलोचना घर की साफ-सफाई कर रही थी, तभी अचानक खुले विद्युत तार की चपेट में आ गई। जोरदार झटके से वह गिर पड़ी। उसे बचाने की कोशिश में पिता और बहन भी करंट की चपेट में आ गए। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े और बिजली की सप्लाई बंद कर किसी तरह तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ ले जाया गया। डॉक्टरों ने सिलोचना को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता और बहन का इलाज जारी है।

चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद मृतका के घर पर कोहराम मच गया। मां व परिजन बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे। राठ कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई परिवार को ढांढ़स बंधाने में लगा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top