Uttar Pradesh

करंट से महिला की मौत, भीगी दीवार बनी जानलेवा

थाना लालगंज।

— दीवार में दौड़े करंट ने छीना जीवन, पंखा भी गिरा साथ

मीरजापुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश के मौसम ने रविवार सुबह एक परिवार से उसकी खुशियां छीन लीं। लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला निर्मला देवी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना तब हुई जब बारिश के कारण दीवार गीली हो गई और उसमें करंट दौड़ने लगा।

राजापुर गांव निवासी हृदय नारायण की पत्नी निर्मला अपने कमरे में दीवार के सहारे लगाए फर्राटा पंखे के नीचे सो रही थीं। सुबह वह नींद से उठीं और जैसे ही दीवार को स्पर्श किया, उसी क्षण करंट की चपेट में आ गईं। करंट लगने से वह जोर का झटका खाकर जमीन पर गिर पड़ीं और ऊपर से पंखा भी उनके ऊपर गिर गया। घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद पति हृदय नारायण पहुंचे तो उन्होंने पत्नी को बेसुध पाया। हड़बड़ाहट में वह निर्मला को मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं। उन्होंने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और शव को सीधे श्मशान घाट ले गए। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top