Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजन में मचा कोहराम

मृतका बुधनी देवी।

मीरजापुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया।

गांव की 63 वर्षीय बुधनी देवी पत्नी स्व. मीरा कहार बकरियों को चराने मछेहुआ नाले के पास गई थीं। करीब तीन बजे गरज-चमक के साथ बारिश शुरू होने पर वह पास के नीम के पेड़ के नीचे जा बैठीं। उसी दौरान पेड़ के समीप आकाशीय बिजली गिरने से वह मौके पर ही मौत की शिकार हो गईं।

सूचना मिलते ही उनका बेटा बलिराज बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचा। मृतका के पति का निधन 17 वर्ष पूर्व ही हो चुका है।

घटना की जानकारी पर ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे एसआई मनसुख यादव व कांस्टेबल कुलदीप कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्रधान पति पुंडरीक सिंह, समाजसेवी धीरज मिश्र, बीडीसी सुशील पटेल, विमलेश पांडेय, संजय तिवारी, विवेक मिश्र और अमित सिंह सहित कई लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top