
सिलिगुड़ी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में एक होटल के बंद कमरे से बिहार की एक महिला का शव बरामद किया गया। सोमवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की है, जबकि शव का पोस्टमॉर्टम रविवार को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मृत महिला के परिजनों की मौजूदगी में किया गया।
मृत महिला की पहचान पुजा दास (25) के रूप में हुई है, जो बिहार के कटिहार जिले की निवासी थीं। जानकारी के अनुसार, पूजा 22 अक्टूबर को अपने पति और एक बच्चे के साथ सिलीगुड़ी के एक होटल में ठहरी थीं। हालांकि घटना के दिन से ही उनका पति बच्चे को लेकर फरार है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आरोपित पति होटल के रिसेप्शन पर आया और घर लौटने के लिए कार बुक करने को कहा। इसके बाद वह बच्चे के साथ होटल से चला गया और वापस नहीं लौटा। काफी समय बीतने के बाद भी जब न तो महिला कमरे से बाहर आई और न ही उसके पति का कोई अता-पता चला, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कमरे का ताला तोड़ा, तो बिस्तर पर महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला के मुंह से खून निकल रहा था और उसके गले पर निशान थे।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला के साथ जो व्यक्ति ठहरा था, वह उसका पति था और उनके साथ जो बच्चा था, वह उनका संतान था।
पुलिस ने होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की है।
इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसी व्यक्ति ने की है जो उसके साथ ठहरा हुआ था और जो उसका पति बताया जा रहा है। आरोपित की तलाश जारी है। उसे गिरफ्तार करने के बाद हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सकेगा।”
पुलिस ने मृत महिला की पहचान होटल में जमा पहचान पत्र के आधार पर की और कटिहार में उसके परिवार को सूचना दी। शनिवार को परिवार के सदस्य सिलीगुड़ी पहुंचे और मेडिकल कॉलेज में शव की पहचान की।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
