Uttrakhand

रेलवे क्वार्टर में मिला महिला का शव

क्वार्टर के बाहर पुलिस

हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जनपद के लक्सर रेलवे कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

गुरुवार दोपहर बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे क्वार्टर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दरवाजा खोला तो एक महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। कॉलोनी निवासियों ने बताया कि यहां पर कई कुछ समय से एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला रह रही थी। जिसके एक दिव्यांग बेटा भी था जो एक हलवाई के यहां पर बर्तन धोने का काम करता था। बेटे का नाम पप्पन बताया जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से न तो बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही है और न हीं उसका बेटा पप्पन।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे की यह कॉलोनी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। यहां नशेड़ी व असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। महिला की हत्या हुई है या यह स्वाभाविक मौत है। पुलिस महिला के बेटे की भी तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top