West Bengal

फालाकाटा में रेलवे क्वार्टर से मिली महिला की लाश, पति फरार

अलीपुरद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बुधवार शाम फालाकाटा में रेलवे क्वार्टर में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्वार्टर के अंदर से काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा खोलने पर देखा गया कि एक महिला का शव फर्श पर पड़ा था। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि महिला की हत्या की गई है।

मृतका की पहचान बाबली देवी (27) के रूप में हुई है। उनका शव फालाकाटा रेलवे क्वार्टर के 10बी टाइप-1 क्वार्टर से बरामद किया गया। पुलिस का मानना है कि बाबली देवी की हत्या उनके पति रंजन कुमार ने की है और घटना के बाद वह फरार हो गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, रंजन कुमार रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले ही वह अपनी पत्नी बाबली के साथ इस क्वार्टर में रहने आए थे। क्वार्टर के मालिक लक्ष्मीश्वर बर्मन, जो स्वयं भी रेलवे कर्मचारी हैं, ने बताया, “मैंने रंजन को कुछ दिनों के लिए यह क्वार्टर रहने के लिए दिया था। यह निर्णय ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लिया गया था। इसके अलावा मुझे और कुछ जानकारी नहीं है।”

बुधवार शाम एक व्यक्ति जब रंजन के क्वार्टर पर गया और कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा खोला और देखा कि बाबली देवी का शव कमरे में पड़ा है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार रंजन कुमार की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top