Delhi

हिंडन नहर के किनारे बोरे में मिली मिला महिला की लाश

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर के किनारे शनिवार शाम प्लास्टिक के एक बोरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। नहर किनारे कूड़ा बीन रहे बच्चों ने बोरे में लाश देखी तो आसपास के लोगों को खबर दी गई। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बाद में क्राइम टीम व एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। बोरे में डालने से पूर्व लाश को पीले रंग के टेप से लपेटा गया था। फिलहाल मृतक की यह भी पहचान करना मुश्किल है कि लाश किसी महिला की है या पुरुष की। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव के हालात देखकर लगता है कि वह 25 से 30 दिन पुराना है। शव की लगभग हड्डियां ही बची हैं। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। आसपास के एरिया में गुमशुदा लोगों का पता लगाया जा रहा है।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेका धानिया ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी टीम को सूचना मिली कि हिंडन नगर, मुल्ला कालोनी के सामने बोरे में एक लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बोरे को खोला गया तो उसमें बुरी तरह सड़ी-गली एक लाश बरामद हुई।

लाश को ऐसी जगह ठिकाने लगाया गया था जहां लोगों का आना-जाना न के बराबर है। इसके अलावा वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे। ऐसा लगता है कि लाश को कहीं और से लाकर यहां डाला गया। पुलिस लाश की पड़ताल कर सबूत जुटा रही है। गाजीपुर थना पुलिस हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top