West Bengal

संतोषपुर में रेलवे ट्रैक के पास महिला का रक्तरंजित शव

कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

महेशतला थाना क्षेत्र के संतोषपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे गुरुवार देर रात एक महिला का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कोलकाता के जादवपुर निवासी रिंकु समाद्दार (39) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले संतोषपुर पहाड़पुर रोड के पास रेलवे ट्रैक के किनारे महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महेशतला थाना पुलिस और जीआरपी ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को शव के पास से एक बैग मिला, जिसमें मोबाइल चार्जर और आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड से मृतका की पहचान की गई।

अब पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं—क्या महिला ने आत्महत्या की, किसी ने उसकी हत्या कर शव को पटरी के किनारे फेंक दिया, या यह कोई दुर्घटना थी? इन तमाम पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका के जादवपुर से संतोषपुर पहुंचने की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है। साथ ही महिला के परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि मौत की गुत्थी सुलझ सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top