
रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिर्गी से परेशान महिला का शनिवार को रिम्स में ऑपरेशन किया गया। इसमें उसके दिमाग से 200 ग्राम का ट्यूमर निकाला।
लोहरदगा की रहने वाली 60 साल की पार्वती देवी पिछले 20 सालों से मिर्गी की बीमारी से परेशान थी। उन्होंने कई डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन बीमारी की असली वजह पता नहीं चल पाई थी। हाल ही में उन्होंने रांची के रिम्स के न्यूरोसर्जन और निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार की ओपीडी में दिखाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके दिमाग में एक बड़ा ट्यूमर पाया। इसके बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया और सभी जरूरी जांच की गई।
आज डॉ. राजकुमार और उनकी टीम ने करीब 4 घंटे चले ऑपरेशन में पार्वती देवी के दिमाग से 200 ग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया। यह ट्यूमर दिमाग के उस हिस्से में था, जहां से कई जरूरी रक्तवाहिनियां गुजरती हैं, जिससे ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था। लेकिन टीम ने बिना किसी नुकसान के ट्यूमर को हटा दिया। ऑपरेशन के बाद पार्वती देवी को होश आ गया है और उनकी हालत अब ठीक है। डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
