नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर पारिवारिक विवाद में एक महिला को चाकू से गोद दिया गया। परिजनों का दावा है कि आरोपित ने महिला के पेट, कमर, हाथ और पैर में 17-18 चाकू मारे। घायल हालत में पीड़िता अलीशा (21) को पहले जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि अलीशा का अपने पति फैसल खान से विवाद चल रहा था। अलीशा पति से तलाक लेना चाहती है। शुक्रवार को आरोपित ने तलाक के पेपर साइन करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अलीशा अपनी बुआ के घर गली नंबर-1, ब्रह्मपुरी में रहती है। इसके माता-पिता की कई साल पहले तलाक हो गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली है। बुआ ने ही अलीशा को पाला था। करीब दो साल पहले अलीशा ने गली नंबर-18 के रहने वाले फैसल खाल से प्रेम विवाह कर लिया था। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति ने अलीशा के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। अलीशा ने पांच-छह माह बाद ही पति को छोड़कर वापस बुआ के घर पर रहना शुरू कर दिया था। अलीशा के बार-बार अनुरोध करने पर भी आरोपित उसको तलाक नहीं दे रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर को आरोपित ने अलीशा को कॉल कर गली नंबर-23 में उसकी मां के घर के पास बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अलीशा पर चाकू से हमला कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
