Haryana

सोनीपत थाने में महिला एसआई 60 हजार रिश्वत लेते काबू

सोनीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी

कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने महिला पुलिस अधिकारी को 60 हजार रुपए

की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली

पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

शनिवार को एसीबी ने सिविल लाइन थाना परिसर में तैनात महिला

सब इंस्पेक्टर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी

ने एक केस में मदद के बदले पीड़ित से एक लाख रुपये की मांग की थी और उसे थाने बुलाया

गया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद जाल बिछाया गया।

निर्धारित

समय पर जैसे ही पीड़ित पैसे लेकर पहुंचा, सतर्क एसीबी टीम ने महिला अधिकारी को 60 हजार

रुपये की नकद राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाने के अन्य स्टाफ की मौजूदगी

में हुई, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है और संबंधित दस्तावेजों की

जांच भी की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर

लिया गया है। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है, जिसे गंभीरता से लेते

हुए उच्चाधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top