
हावड़ा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शिबपुर स्थित एक प्रतिष्ठित आवासीय परिसर में बुधवार सुबह एक महिला को गोली लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल महिला की पहचान पूनम यादव के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर अवस्था में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गोली उनकी गर्दन को छूते हुए निकल गई है।
घटना शिबपुर थाने के पास स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में घटी, जिसमें कुल छह अलग-अलग टावर हैं। 15/डी ब्लॉक के 387 नंबर फ्लैट में रहने वाले यादव परिवार में पति गोपाल यादव, पत्नी पूनम और उनका एक छोटा बच्चा शामिल है। गोपाल यादव एक स्थापित व्यवसायी बताए जाते हैं। बुधवार सुबह फ्लैट के अंदर अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर बाद पूनम को रक्तरंजित अवस्था में फ्लैट के भीतर गिरा हुआ पाया गया।
सूचना मिलते ही शिबपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी स्थिर है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय महिला के पति गोपाल यादव भी फ्लैट में मौजूद थे। ऐसे में संदेह और गहरा हो गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए हैं और आवास परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। शिबपुर पुलिस इस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय