Bihar

पैसे के लेन-देन में महिला की गोली मारकर हत्या

नालंदा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर देने की सनसनी खेज घटना सामने आई है। मृतका की पहचान सरिता देवी (55 वर्ष), पतिरामप्रवेश यादव, निवासी गंगा बीघा गांव,वेना थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि महिला का शव कोयल विगहा –पहाड़पुर मार्ग किनारे पुल के पास पानी में फेंका हुआ पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदरअस्पताल भेज दिया । हिलसा एएसपी शैलजा ने बताया कि महिला के सिर में गोली लगीहै। एफएसएल टीम को घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।

मृतका के पुत्र बिपिन कुमार ने बताया कि रविवार की शाम जीविका समूह की सी एम रेखा देवी उनकी मां को किसी काम के बहाने घर से बुला कर ले गई थी । देर रात तक वे घर नहीं लौटीं और अगली सुबह शव बरामद हुआ है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सरिता देवी ने रेखा देवी को 5 लाख रुपये उधार दिए थे,इसी पैसे के विवाद में रेखा देवी ने साजिश के तहत उनकी गोली मारकर हत्या कर दी औरशव को सड़क किनारे फेंक दिया।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या की बात सामने आई है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top