Madhya Pradesh

वन विभाग के 15 दिनों से डेरा डालने के बाद, तेंदुए के हमले में बाल-बाल बची महिला

वन विभाग के 15 दिनों से डेरा डालने के बाद, तेंदुए के हमले में बाल-बाल बची महिला

जबलपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम डुंगरिया और उसके आसपास के दर्जनों गांवों में तेंदुओं के मूवमेंट से ग्रामीण परेशान है तथा यह मूवमेंट वन विभाग के लिए सिरदद बन गया है। तेंदूए ने एक महिला पर हमला कर दिया जिसमें वह बाल बाल बच गई। पिछले दिनों गाय और बछड़ा तेंदुआ का शिकार हो चुके हैं ग्रामीणों के अनुसार तेंदूआ अचानक झाडिय़ों से निकलकर डुंगरिया के आस-पास घूमने लगा। इस दौरान वहां रहने वाली जयंती कोल पर उसने हमला भी किया, लेकिन तभी एक छोटी बच्ची के जोर से से चिल्लाने पर शोर सुनकर तेंदूआ भाग गया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ सिहोरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पोड़ा, मझौली शारदा, कुरें सिद्धन और मौसाम के क्षेत्र में विगत 15 दिनों से लगातार दिख रहा है। मझौली व सिहोरा के कई गांवों में अलग- अलग जगहों में कई तेंदुओं के मूवमेंट नर-मादा और शावकों के साथ नजर आने की चर्चा हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेंदूए का कुनबा आसपास के गांवों में घूम रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शाम ढलते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि वन विभाग की टीम पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है लेकिन अभी तक टीम तेंदुए को ट्रेस नहीं कर पाई। चर्चा यह भी है कि रविवार शाम कुछ युवक रौंसरा से बचैया मार्ग से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक वहां तेंदुआ बैठा हुआ दिखा था, जिसने उनकी गाड़ी का पीछा भी किया, जिससे युवक डर गए और तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वहां से भाग निकले।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक