
प्रयागराज, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र में अहियापुर गांव में गुरुवार रात एक महिला की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के कुसुम पट्टी अहियापुर गांव निवासी सुशीला देवी 45 वर्ष पत्नी राजेन्द्र गुरुवार रात घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। रात में उसकी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में वार करके हत्या दी और फरार हो गए।
शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
