
सुलतानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद सुलतानपुर में मंगलवार को दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है। कूरेभार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोमवार देर रात एक बच्ची को जन्म दिया। मंगलवार सुबह उसे मारने के बाद शव को झोले में भरकर नहर में फेंकने पहुंची तो यहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस झोला समेत नवजात को कब्जे में लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दी है।
सुलतानपुर के कूरेभार थाना अंतर्गत जमोली गांव की निवासी शहनाज ने सोमवार देर रात एक बच्ची को जन्म दिया। मंगलवार सुबह वह घर पर किसी को बिना बताए झोले में नवजात बेटी को रखकर ऑटो से अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बाबूगंज नहर के पास पहुंची। झोला को नहर में फेंकने के दौरान यहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और द्वारिकागंज पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज व अन्य दरोगा सिपाही घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल महिला के हाथ से झोला लिया और उसमें नवजात को देखकर वे सभी हतप्रभ रह गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मी महिला और नवजात को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी रामआशीष उपाध्याय ने बताया कि घटना के संबंध में महिला और उसके परिवार से पूछताछ की। घरवालों ने बताया कि महिला की दो शादी हुई और दोनों से तलाक हो चुका है। उसकी पहली शादी आठ वर्ष पूर्व अयोध्या के हैरिंटिनगंज के मलेथू बुज़ुर्ग गांव में हुई थी। शादी के आठ माह बाद ही उसने बेटी अनम को जन्म दिया। महिला का पति उस पर शक करता था, जिसकी वजह से उसका तलाक हो गया। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी जाने बाजार में हुई, लेकिन किन्हीं कारणाें से पति ने तलाक दे दिया तब से महिला मायके में रह रही थी। आरोपित महिला की मां ने बताया कि वह आज सुबह खेत पर गई हुई थी। बेटी कब घर से गई, उसे पता नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विधिक कार्रवाई करते हुए महिला को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
