CRIME

उदयपुर में दिनदहाड़े महिला का अपहरण

उदयपुर

उदयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेरोदा थाना क्षेत्र के भटेवर में बुधवार को दिनदहाड़े 8–10 बदमाशों ने एक महिला का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। वारदात महज़ 2–3 मिनट में अंजाम दी गई, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

फुटेज में दिख रहा है कि दो कारें महिला के घर के बाहर आकर रुकीं। उनमें से कई युवक तेजी से घर की ओर दौड़े और भीतर घुस गए। बदमाशों ने विरोध करने पर महिला के ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वे महिला को हाथ-पांव पकड़कर घसीटते हुए बाहर लाए और कार में डालकर फरार हो गए।

थानाधिकारी सुरेश बिश्नोई ने बताया कि अगवा की गई महिला कोमल ने पवन जणवा (25) से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह को लेकर महिला के परिजन नाराज थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी आपत्ति के चलते महिला का अपहरण किया गया है। पुलिस ने एक कार की पहचान कर ली है, जो चित्तौड़गढ़ की है। आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

महिला के पति पवन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि उनके घर पर लाल और काले रंग की कारें रुकीं, जिनसे 10–12 युवक उतरे और उनकी पत्नी कोमल के साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उनके पिता पन्नालाल जणवा को कमरे में बंद कर दिया गया और कोमल को जबरन कार में डालकर ले गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top