फरीदाबाद, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । संजय कॉलोनी स्थित गौछी ड्रेन में मंगलवार देर रात पति से झगड़ा होने के बाद एक महिला अपनी 13 साल की बच्ची के साथ कूद गई। हालांकि, समय रहते लोगों ने महिला और बच्चों दोनों को बचा लिया। लोगों ने नगर निगम के खिलाफ रोष जताया क्योंकि पिछले काफी समय से यहां पर दीवार बनाने की मांग की जा रही है। 29 अगस्त को भी ड्रेन में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। संजय कॉलोनी में रहने वाली मीरा का अपनी पति अजीत पांडेय के साथ मंगलवार रात को झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद तीनों सब्जी लेने के लिए गए थे। रास्ते में भी दोनों झगड़ा कर रहे थे। मछली मार्केट में पास अजीत थोड़ा आगे चल रहा था। मीरा और उसकी 13 साल की बेटी सोनाक्षी पीछे चल रही थी। ड्रेन की पुलिया के पास पहुंचने पर मीरा ने अचानक से बच्ची को लेकर छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने दोनों को जब छलांग लगाते हुए देखा तो रस्सी के सहारे उनको बाहर निकाला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया। मां और बेटी की हालत खतरे से बाहर है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
