Bihar

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, महिला घायल

घायल महिला को ले जाती पुलिस

भागलपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के तिलकमांझी थाना क्षेत्र के डिक्शन मोड़ के पास हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक की पहचान कजरैली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी शक्ति पासवान (24) के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक शक्ति पासवान अपनी गांव की एक महिला के साथ सुबह करीब चार बजे बाइक से दुर्गा पूजा का मेला देखने भागलपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक ठेले से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि शक्ति पासवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी। शक्ति कपड़े की दुकान में काम करता था।

मृतक के भाई दीपक कुमार ने बताया कि शक्ति बहन और बच्चों को मेला घुमाने गया था। वहां से देर रात 2 बजे के करीब घर पहुंचा करीब साढ़े तीन बजे दुकान के मालिक सन्नी ने फोन करके गांव की एक महिला पूनम देवी के घर बुलाया। उस महिला को मेला घुमाने के लिए साथ भेज दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक की ठेले से टक्कर हुई थी महिला की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top