RAJASTHAN

चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

प्रसूता।

-सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही जच्चा-बच्चा को पहुंचाया जिला अस्पताल, दोनों स्वस्थ

सवाई माधोपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । सवाई माधोपुर में रविवार को एक बेहद मानवीय और भावुक कर देने वाला दृश्य उस समय देखने को मिला जब एक महिला ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया। गंगापुरसिटी से सवाई माधोपुर आ रही नंदा देवी एक्सप्रेस में सफर कर रही पूजा नामक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने ट्रेन के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

पूजा अपने पति कन्हैया और तीन बच्चों के साथ ट्रेन के एसी कोच बी-8 में सफर कर रही थी। जैसे ही ट्रेन गंगापुरसिटी स्टेशन से रवाना हुई, पूजा को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जब उसने यह बात अपने पति को बताई तो कन्हैया ने उसे भरोसा दिलाया कि कुछ ही देर में सवाई माधोपुर स्टेशन आ जाएगा। लेकिन, प्रसव पीड़ा बढ़ती ही गई।

असहनीय पीड़ा के बीच पूजा ट्रेन के टॉयलेट में चली गई। इस दौरान कन्हैया ने सहयात्रियों से मदद की गुहार लगाई। यात्रियों ने तुरंत रेलवे गार्ड और जीआरपी को सूचना दी, लेकिन इससे पहले ही पूजा ने टॉयलेट में बच्चे को जन्म दे दिया।

जैसे-तैसे पूजा को टॉयलेट से बाहर निकाला गया और उसे वहीं पास में आराम दिया गया। जब ट्रेन सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंची, तो वहां पहले से ही आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अस्पताल का स्टाफ तैयार खड़ा था।

ट्रेन रुकते ही अस्पताल की टीम ने जच्चा-बच्चा को संभाला और उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश बघेल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और समय रहते चिकित्सा सुविधा पहुंचाकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई गई।

इस पूरे घटनाक्रम में यात्रियों, रेलवे गार्ड, आरपीएफ और अस्पताल स्टाफ की त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़ी मिसाल पेश की।

फिलहाल पूजा और नवजात दोनों जिला अस्पताल में चिकित्सकीय निगरानी में हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top