हुगली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारिश भरी रात में सोमवार को अप कांंचनकन्या एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे के शौचालय में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने मां और नवजात को अपनी देखरेख में ले लिया।
हुगली के कामारकुंडु स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस अधिकारियों को जैसे ही खबर मिली, मां और बच्चे को स्ट्रेचर पर उठाकर पास के सिंगुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 9 बजे के बाद हल्की बारिश हो रही थी। इस दौरान पुलिस अधिकारी कामारकुंडु स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन में जांच कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि अप कांंचनकन्या एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला के पति, नयन मोल्ला, ट्रेन के बाहर खड़े असहाय होकर मदद की गुहार लगा रहे थे। वे लेकटाउन इलाके के निवासी हैं।
सूचना मिलते ही महिला पुलिस और पति की मौजूदगी में मां और बच्चे को सुरक्षित उतार लिया गया। फिर पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ऐसे विपरीत हालात में रेलवे पुलिस ने जिस तरह मदद का हाथ बढ़ाया, उसकी चारों ओर सराहना की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
