सोलन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अंतर्गत बड़ोग में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ी मिली। महिला के बेटे ने हत्या का शक जताया पहै ।लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व जांच जारी बताई गई है ।
वीरवार शाम कोसंजु कुमार पुत्र स्व0 चन्द्र सिंह निवासी गांव नामरीकोट डाखाना चकचके जिला पियुठान नेपाल हाल निवासी जो मौजूदा समय में गांव गलोग डाखाना बड़ोग जिला सोलन में रह रहा है ।
पुलिस को दिए ब्यान में कहा गया कि 20 तारीख को दोपहर करीब 12:30 बजे इसने, इसकी माता गंगा देवी, इसके चाचा विजय, सौरव व जीवन ने इसके क्वार्टर में इकट्ठे शराब पी थी । इसके बाद यह इसका चाचा विजय व जीवन इसके क्वार्टर में सो गए । जबकि इसकी माता इसके चाचा विजय के क्वार्टर में चली गई तथा सौरव अपने क्वार्टर चला गया ।
शाम करीब 5:30 बजे सौरव इसके क्वार्टर आया और जिसने इसे उठाया । इसके बाद यह अपने चाचा विजय के क्वार्टर में गया जहां पर इसकी माता फर्श पर गददे के ऊपर कंबल ओढ़ कर सोई हुई थी । इसने अपनी माता के मुँह से कंबल हटाया तो देखा कि इसकी माता के मुँह से खून निकला हुआ था तथा गर्दन में सामने और दाहिने तरफ निशान पड़े थे ।
संजू ने शक जताया कि इसकी माता की हत्या सौरव द्वारा किसी चीज से गला घोंटकर व मुँह पर मारपीट करके की गई है । उसका कहना है कि सौरव ने पिछली रात को भी इसकी माता गंगा देवी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । आगामी तफ्तीश यशपाल सिंह उप निरीक्षक अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर सोलन द्वारा अमल में लाई जा रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा