
प्रयागराज, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज मोहल्ले में शुक्रवार रात घर के अन्दर एक वृद्ध महिला का शव पाया गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वह वृद्धा अपने एक विक्षिप्त रिश्तेदार के साथ रहती थी। हालांकि खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग बाद में पहुंचे। उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि खुल्दाबाद के लूकरगंज मोहल्ला निवासी नीलम श्रीवास्तव (60) पत्नी स्वर्गीय मुकुन्द बिहारी श्रीवास्तव अपने विक्षिप्त बेटी के साथ रह रही थी। उसकी मौत कब हुई इस संबंध में आस—पास के लोगों को पता नहीं चल पाया। शुक्रवार रात को जब उसके घर से अधिक दुर्गन्ध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके मायके वालों से सम्पर्क किया।
हालांकि खबर मिलते ही महिला के मायके वाले धूमनगंज थाना क्षेत्र से पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हालांकि उसके शरीर पर कोई चोट नहीं दिखाई दे रही है। वह विक्षिप्त बेटी के साथ पति के मौत होने के बाद से अकेले रह रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
