
हाथरस, 29 जून (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव बुर्ज नौजी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 44 वर्षीय महिला की करंट से दु:खद मौत हो गई।
घटना के समय सुनीता खेत से अपने घर लौट रही थी। उनके घर के बाहर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। वह इस तार की चपेट में आ गईं और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गईं। परिजन तुरंत सुनीता को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुनीता अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं। वह प्रताप सिंह की पत्नी थीं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
