Uttar Pradesh

सड़क हादसे में महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हथेडा गांव में गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल महिला ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हथेडा गांव निवासी नचक लाल की पत्नी शीला देवी (50) गुरुवार देर शाम काे गाय चराने के बाद वापस घर लौट रही थीं। अदवा-हलिया रोड पार करते समय गांव के पास ही एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर महिला घायल हाे गई। परिजनाें ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनाें की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top