मुंबई, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हुआ। चारोटी क्षेत्र के बसवत पाड़ा के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और उसके बाद पीछे से आ रहे कई वाहनों ने उसे कुचल दिया।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पालघर की कासा उपजिला अस्पताल भेजा गया। केस दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
