Madhya Pradesh

भोपाल के लालघाटी में लोडिंग ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, आरोपित चालक फरार

लालघाटी में लोडिंग ऑटो की टक्कर से महिला की मौत

भोपाल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के लालघाटी चाैराहे पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार लाेडिंग ऑटाे ने सड़क पार कर रही माहिला काे टक्कर मार दी। हादसे में महिला की माैत हाे गई। महिला काम पर जा रही थी। हादसे के बाद आरोपी ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची कोहेफिजा थाना पुलिस ने ऑटाे काे जब्त कर लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है। मुन्नी बाई वर्मा (50) नयापुरा लालघाटी में रहती थीं। वह विजय नगर में स्थित एक बंगले में काम करती थीं। सुबह करीब नौ बजे काम पर जाने के लिए पैदल घर से निकली थीं। लालघाटी चौराहा पर सड़क पार करते समय लोडिंग वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने महिला को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे सुमित वर्मा ने बताया कि हमें घटना की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने हादसे की सूचना दी। तब अस्पताल आए, यहां मां की मौत की खबर मिली। पुलिस ने ही बताया कि मां को एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मारी है। पुलिस ने इस ऑटो को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी की चालक की तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फटेज खंगाल रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे