Haryana

फरीदाबाद में इलाज के दौरान महिला की मौत

बीके अस्पताल में पहुंचे परिजन

फरीदाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 25 में कंपनी के अंदर भट्टी फटने से जली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला 15 सिंतबर से अस्पताल में भर्ती थी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सेक्टर 58 थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सेक्टर 58 की राजीव कालोनी में रहने वाली महिला शशी सेक्टर 25 की एक कंपनी बाबा इंटरप्राइज में काम करती थी। शशी मूल रूप से यूपी के हरदोई जिला की रहने वाली थी। पिछले चार सालों से वह कंपनी मे काम कर रही थी। महिला का पति भी एक निजी कंपनी में काम करता है। कंपनी में पाउडर पुट्टी बनाने का काम किया जाता है। 15 सिंतबर को भट्टी चलाते समय भट्टी फट गई। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से जल गई, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। लेकिन रविवार की देर शाम को उसकी मौत हो गई । महिला के परिवार में दाे बच्चे भी हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच मे जो तथ्य सामने आयेंगे उसी के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी ।

—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top