Bihar

झोलाछाप डाक्टर के सर्जरी से प्रसव दौरान महिला की मौत

Jhola chaap

पश्चिम चम्पारण (बगहा),19 अगस्त (हि.स. )। बगहा पुलिस जिला के गोवर्धना थाना अंतर्गत गुदगुदी गांव में शिवम हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मृत्यु हो गयी है घटना सोमवार को हुई है।

पीड़ित परिजनों के अनुसार उक्त अस्पताल में राहुल कुमार नामक व्यक्ति हॉस्पिटल का संचालन करता है ।महिला का डिलीवरी कराने के लिए हम लोग रामनगर गए थे वहां से एक आशा एवं दलाल के बहकावे में आकर हम लोग इस अस्पताल में पहुंचे ,जहां मौके पर मौजूद डाक्टर के नाम पर राहुल कुमार ने महिला की जांच पड़ताल करने के उपरांत बताया की सर्जरी कर बच्चा को निकालना पड़ेगा ।हम लोग 3:00 बजे दिन में यहां उनके शिवम हॉस्पिटल में पहुंचे थे शाम को 6:00 बजे इन्होंने ऑपरेशन किया और रात्रि को 12:00 बजे नीला देवी की मृत्यु हो गई।

परिजन शव को अस्पताल में रहकर हंगामा कर रहे हैं।मृत महिला रामनगर थाना क्षेत्र के कटोरी पंचायत के बना बेलवा निवासी दिनेश मांझी की पत्नी लीला देवी 27 वर्षीय के रूप में हुई है ,इधर गोवर्धना थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की ऐसी सूचना मुझे प्राप्त हुई है मृतक के परिजन द्वारा अगर आवेदन दिए जा रहे हैं तो उसे पर अग्रसर कार्रवाई की जायेगी। (Udaipur Kiran) नाथ तिवारी।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top